India Ground Report

PANVEL : पनवेल में गणेश मंडलों को नहीं देना होगा पंजीकरण शुल्क

पुरुषोत्तम कनौजिया
पनवेल : पनवेल महानगर पालिका ने इस साल गणेशोत्सव के दौरान गणेश मंडलों से लिया जानेवाला पंजीकरण शुल्क, दमकल शुल्क और अनुमति शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है। अब पनवेल क्षेत्र में गणपति बैठाने वाले मंडलों को इन तीनों प्रकार के शुल्क नहीं भरना पड़ेगा। पनवेल क्षेत्र में शांतिपूर्वक तरीके से गणेशोत्सव संपन्न कराने के लिए 8 अगस्त को महानगरपालिका आयुक्त गणेश देशमुख ने शहर के सभी गणेश मंडलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की थी। उसी दौरान गणेश मंडलों के प्रतिनिधियों ने आयुक्त गणेश देशमुख से पंजीकरण, दमकल और अनुमति शुल्क माफ करने की मांग की थी। उसी मांग को ध्यान में रखते हुए आयुक्त ने रक्षाबंधन के दिन गणेश भक्तों को एक अच्छी खबर सुनाई। महानगरपालिका ने गणेश उत्सव की अनुमति, मंडप बनाने की अनुमति समेत कई तरफ की अनुमतियों को एक ही खिड़की के माध्यम से सुलझाने का प्लान तैयार किया है, जिसके तहत महानगरपालिका गणेश मंडलों को आसानी से गणपति बैठाने की अनुमति दे रही है। गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों के दौरान कोरोना महामारी के कारण प्रशासन ने त्योहार मनाने के लिए कुछ नियम और शर्तें लगा दी थी लेकिन इस साल सरकार ने उन सभी नियमों को हटाकर पूरी आजादी के साथ त्योहार मनाने की अनुमति दे दी है । इसलिए कई गणेश मंडल इस बार काफी जोर- सोर से त्योहार मनाने की तैयारियां करने में जुट गए हैं।

Exit mobile version