पन्ना : अजयगढ़ थाना अंतर्गत अजयपाल किला के तालाब के पास पेड़ पर एक महिला की लाश फांसी के फंदे में लटकने की सूचना से हड़कंप मच गया।
अजयगढ़ थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश प्रजापति निवासी वार्ड 12 ने रिपोर्ट लिखवाई की उसकी भाभी राधा प्रजापति बुधवार सुबह 9 बजे शौच को कह कर घर से गई थी, काफी देर तक नहीं लौटने पर भाई फूलचंद प्रजापति व परिवार के लोगो के द्वारा खोजबीन की गई, तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर थाना अजयगढ में गुम सुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
सूचना मिली की राधा प्रजापति अजयगढ किला के ऊपर तालाब के पास पेड़ की डाल में साड़ी से फांसी के फंदे में लटकी है, परिजन व पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और पंचनामा पोस्टमार्टम कराने के पश्चात शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, महिला ने फांसी लगाई या उसकी हत्या हुई है। यह जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच उपरांत ही पता चल सकेगा।



