Panna : घर में घुसकर लकड़ियों के ढेर पर बैठा था खूंखार तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा

0
240

पन्ना : पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र धरमपुर के ग्राम इचौलिया में रविवार आधी रात को खूंखार जंगली तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया, लोगों ने बताया कि तेंदुआ ने महेन्द्र सिंह पुत्र नत्थू सिंह के कच्चे घर में घुस कर बकरी को शिकार बना लिया है, लोगों के द्वारा शोर मचा कर भगाने का प्रयास करने पर यह तेंदुआ घर के अंदर लकड़ियों कंडों के ढेर में छिप कर बैठ गया है, घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो चुके हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के लोग तेंदुआ को भगाने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि लगभग 15 दिनों से यह तेंदुआ गांव के आसपास चहलकदमी कर लोगों के पालतू पशुओं का शिकार कर रहा है, इसलिए इस तेंदुआ को पड़कर दूर जंगल में छोड़ा जाए ताकि गांव से खतरा टल सके अब देखना यह होगा कि वन विभाग के द्वारा तेंदुए का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जाता है या फिर ऐसे ही भगा दिया जाता है।

पीटीआर एवं वन विभाग की टीम ने घर मे घुसे तेंदुए को रेस्क्यू कर पकड़ाः-

जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परीक्षेत्र धरमपुर के ग्राम इचोलिया में महेंद्र सिंह के कच्चे मकान में घुसे खूंखार तेंदुए का पन्ना टाइगर रिजर्व और उत्तर वन मंडल की टीम द्वारा सोमवार 14 अगस्त दोपहर करीब 1:00 बजे रेस्क्यू करके पकड़ा तेंदुए को देखने के लिए गांव में आसपास के क्षेत्रों से लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

बतादें कि पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परीक्षेत्र धरमपुर के ग्राम इचोलिया में महेंद्र सिंह पिता नत्थू सिंह के कच्चे मकान में एक खूंखार तेंदुआ जंगल से निकलकर घर में घुस गया था और बकरी का शिकार किया था इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा शोर मचाने पर यह खूंखार तेंदुआ घर के अंदर लकड़ियों के ढेर में छुप गया था जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई थी जानकारी लगने के बाद मौके पर पन्ना टाइगर रिजर्व और उत्तर वन मंडल की टीम पहुंची और तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर उसका रेस्क्यू किया और उसे पकड़ कर पिंजरे में बंद किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ पिछले 15 दिनों से गांव के आसपास घूम रहा है जिसके चलते क्षेत्र के लोग दहशत में थे।