India Ground Report

Panna : नागमणि की लालच में आरोपितों ने एक शख्स को उतारा मौत के घाट, बागेश्वर घाम में हुई थी मुलाकात

पन्ना : जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अज्ञात आरोपियों के द्वारा एक शख्स को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपितों की मुलाकात बागेश्वर धाम में हुई थी, जहाँ से आरोपितों ने मणि दिखाने के लिए शाहनगर बुलवाया था, जहां आपस में कुछ अनबन होने के कारण आरोपितों ने एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया है।

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के रहने वाले मृतक विकास पांडे की किसी अज्ञात शख्स से छतरपुर के बागेश्वर धाम में मुलाकात हुई थी। जिसने मृतक विकास पाण्डेय व उसके दो साथियों को नागमणि के लालच में फोन कर शाहनगर बुलाया था। जिसके बाद मृतक अपने 3 साथियो के साथ शनिवार देर शाम घटनास्थल शाहनगर पुरैना ग्राम के समीप आये, जहां पर अज्ञात आरोपित 2 लोग को जंगली झाड़ी की ओर लेजाकर मारपीट करने लगे, जिसमे एक तो लहुलुहान हालत में छूटकर भाग खड़ा हुआ, लेकिन मृतक विकास पाण्डेय को आरोपितों ने मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद रात्रि से ही थाना पुलिस एक्टिव मोड़ पर आ गई और सुबह होते ही आला पुलिस अधिकारी भी शाहनगर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस लूट सहित घटना की अन्य एंगलों पर जांच कर रही है।

घटना की जानकारी लगते ही शाहनगर पुलिस बल सहित एसडीओपी सौरभ रत्नाकर एवं पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण यस थोटा शाहनगर पहुंचे, और मौका स्थल का निरीक्षण कर डॉग स्क्वायड एफएसएल इत्यादि के माध्यम से जांच कराई जा रही है।

घटना के संबंध में एसपी पन्ना साई कृष्ण थोटा से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मणि के चक्कर में मृतक को उत्तर प्रदेश से बुलाया गया था जहां पर अज्ञात आरोपियों द्वारा मृतक विकास पाण्डेय की हत्या कर दी गई। इसके लिए तीन चार संदेहियों से पूंछतांछ की जा रही है शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

Exit mobile version