पन्ना : पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना ने 17 लाख के गुम हुए 141 मोबाइल खोज निकाले हैं।
प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा संबंधित थानो को जानकारी साझा करते हुये गुम हुए 141 मोबाइल करीब 17 लाख रूपये के खोजे गये हैं। खोजे गये मोबाइल पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम द्वारा संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरित किये जाएंगे। पूर्व में भी पन्ना पुलिस द्वारा गुमे हुये मोबाइलो को खोजकर मोबाइल स्वामियों को वितरित किये जा चुके हैं। पन्ना पुलिस द्वारा गुम हुये मोबाइलो में से इस वर्ष कुल 256 मोबाइल कीमती करीब 28 लाख 50 हजार रूपये के खोजे गये है ।



