India Ground Report

Panna : मध्य प्रदेश में बस पलटने से केरल के 16 छात्र घायल, बस क्लीनर की मौत

पन्ना: (Panna) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में केरल के छात्रों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वाहन के क्लीनर की मौत हो गई और 16 छात्र घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है।रैपुरा के थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि घटना पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर कुआंखेड़ा गांव के पास शनिवार शाम को हुई।उन्होंने कहा कि ये छात्र केरल के त्रिसूर जिले के एक कॉलेज के थे, जो मध्य प्रदेश के सागर के हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में फील्ड विजिट प्रोग्राम में आए थे।

बेगी ने बताया कि हादसे के वक्त वे सागर से कटनी भ्रमण करने के लिए जा रहे थे।शाहनगर क्षेत्र की सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रचना शर्मा ने बताया कि वाहन में सवार कुल 32 छात्रों में से 16 छात्र घायल हो गए और उनका रैपुरा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

Exit mobile version