India Ground Report

Palwal : जहरीला पदार्थ खाने से मां-बेटे के इलाज के दौरान मौत

पलवल : पलवल के रजौलका गांव में हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर तैनात सुरेश की पत्नी और बेटे ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार को सदर थाना पुलिस ने बयान के आधार पर कार्रवाई के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए।

रजौलका गांव निवासी हुकम चंद ने बताया कि उसका भाई सुरेश कैंप थाना में एसपीओ के पद पर तैनात है। सुरेश कोल्हापुर (महाराष्ट्र) कैंप थाना के एक आपराधिक मामले के सिलसिले में जांच के लिए गया हुआ है। शनिवार रात करीब 10 बजे उसके पास सुरेश के छोटे बेटे विशेष का फोन आया कि ताऊ जी योगेश भैया और मां अनुपमा उर्फ ममता ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है, जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ रही है । उसने तुरंत घर पहुंचकर दोनों को उपचार के लिए पलवल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार सुबह दोनों की मौत हो गई। योगेश कॉलेज में फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था और दोनों मां-बेटा शनिवार की शाम को खेत से कार्य करने के बाद लौटे थे। उन्हें नहीं पता कि दोनों मां-बेटे ने कैसे जहरीला पदार्थ निगल लिया।

Exit mobile version