India Ground Report

Palwal : पांच तस्कर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामदः एसपी जसलीन कौर

पलवल : पलवल जिले में पुलिस ने पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों से के पास से एक देसी कार्बाइन, 22 देसी कट्टा और 14 कारतूस बरामद हुए हैं। तस्कर यूपी व राजस्थान से अवैध हथियार लाकर पलवल में सप्लाई करते थे। चार-पांच साल से ये अवैध हथियार का धंधा कर रहे थे। यह जानकारी एएसपी जसलीन कौर ने बुधवार को दी।

एएसपी कौर ने बताया कि सीआईए पलवल प्रभारी मोहम्मद इलियास की टीम पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर चांदहट चौक के पास से यूपी के अलीगढ़ से पलवल में हथियार सप्लाई करने आ रहे 2 तस्करों अलीगढ़(यूपी) के निगुना सुगन गांव निवासी विराट उर्फ विष्णु व बाजोता गांव निवासी प्रवेश को गिरफ्तार किया था। उनसे छह देसी कट्टा व 4 कारतूस बरामद किए थे। कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लेकर उनके नेटवर्क को खंगाला।

दोनों तस्करों की निशानदेही पर सीआईए पलवल ने अलीगढ़ के गोंडा थाना की पुलिस के साथ बसोली गांव में छापेमारी कर अवैध हथियार की सप्लाई के मुख्य आरोपित बसोली गांव निवासी विपिन उर्फ कोटे को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने एक देसी कार्बाइन, 11 देसी कट्टा और 10 कारतूस बरामद किए। अलीगढ़ पुलिस भी भारी मात्रा में अवैध हथियार, अवैध हथियार बनाने के सामान सहित एक आरोपित को गिरफ्तार कर साथ ले गई।

एएसपी जसलीन कौर ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे पिछले चार-पांच साल से इस धंधे में हैं और हरियाणा, यूपी, राजस्थान, पंजाब व दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई करते है। जिनमें कार्बाइन के अलावा काफी घातक हथियार भी शामिल हैं। अवैध हथियार पलवल में किसे बेचते थे, इसके बारे में पुलिस गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

वहीं सीआईए प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि गिरफ्तार विष्णु व विराट की निशानदेही पर जिला अलीगढ़ के कसोली गांव में उनकी टीम ने गोंडाथाना पुलिस के साथ दबिश दी। दबिश के दौरान मौके पर मुख्य आरोपीविपिन मिल गया, जिसे काबू में करने के बाद मौके से उनकी टीम ने एक कारबाइन, 11 देसी कट्टा व 10 गोली बरामद की। जबकि अवैध हथियार बनाने की भट्ठी व अन्य सामान सहित कुछ हथियारों को गोंडा पुलिस अपने साथ ले गई।

एएसपी जसलीन कौर ने बताया कि होडल सीआईए प्रभारी अनिल कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर जिला भरतपुर (राजस्थान) के सोमका निवासी ईमरान को अवैध हथियार तस्करी करने के लिए जाते समय पुन्हाना मोड़ पर नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया। सीआईए ने पकड़ने के बाद उसे नाम पता पूछा तो उसने जिला भरतपुर (राजस्थान) के सोमका गांव निवासी ईमरान बताया। पुलिस टीम ने उसकी पीट पर लटके बैग की तलाशी ली तो बैग में पांच देसी कट्टा मिले।

Exit mobile version