India Ground Report

Palwal : मेडिकल स्टोर में घुसकर मारपीट,कैश काउंटर सड़क पर फेंका

पलवल : (Palwal) राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर स्थित बामनीखेडा गांव में एक मेडिकल स्टोर पर दिनदहाड़े हमला करने का मामला सामने आया है। बालाजी मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट योगेश पर गांव के ही 3-4 लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार शाम की है। आरोपी मेडिकल स्टोर में घुसे और फार्मासिस्ट योगेश पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कैश काउंटर को सड़क पर फेंक दिया, जिसमें 23 हजार 500 रुपए रखे थे। हालांकि, आरोपियों को पैसे नहीं मिले। हमले में योगेश को गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर योगेश को हमलावरों से बचाया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version