India Ground Report

Palghar : स्कूल में शराब पीकर अधिकारी के साथ शिक्षक ने की मारपीट

Palghar: Teacher thrashes officer after drinking alcohol in school

दुर्व्यवहार करने के आरोप में शिक्षक निलंबित
पालघर: (Palghar)
महाराष्ट्र के पालघर में एक जिला परिषद स्कूल के शिक्षक को कथित रूप से शैक्षणिक संस्थान में शराब पीकर आने और परिषद के एक अधिकारी को पीटने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। प्राधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।जिला परिषद ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दहानू तालुका में धामनगांव के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को सोते हुए और स्कूल में अन्य लोगों को अपशब्द कहते भी पाया गया।इसमें बताया कि जिला परिषद के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) ने शिक्षक के खिलाफ मिली शिकायतों के मद्देनजर उसे 22 नवंबर से निलंबित किए जाने का आदेश दिया।सेवा नियमों के प्रावधानों को ध्यान में रखकर जारी किए गए निलंबन आदेश में कहा गया है कि शिक्षक निलंबन की अवधि के दौरान मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और कोई अन्य नौकरी नहीं करेगा।

Exit mobile version