India Ground Report

Palghar: महाराष्ट्र : महिला के घर से 9.3 लाख रुपये के मादक पदार्थ बरामद

Palghar

पालघर:(Palghar) महाराष्ट्र के पालघर जिले (Maharashtra’s Palghar district) में पुलिस ने 52 वर्षीय एक महिला के घर पर छापेमारी कर 9.3 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

तुलिंज पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शैलेंद्र नागरकर ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को मुंबई के नालासोपारा के विजय नगर इलाके में स्थित महिला के घर की तलाशी ली। वहां से उन्होंने 9.3 लाख रुपये मूल्य की एमडी और ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थ बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version