India Ground Report

Palghar : पालघर में भारी बारिश का असर, धामनी डैम के पांच गेट खोले

पालघर : (Palghar) पालघर जिले (Palghar district) में हो रही लगातार मूसलधार बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सूर्या परियोजना के तहत धामनी डैम के पांच गेट 20 सेंटीमीटर तक खोल दिए हैं। डैम से करीब 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा (20 thousand cusecs of water is being released) रहा है, जिससे निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है।

जिला प्रशासन ने पालघर और दहानू तहसील के 64 से अधिक गांवों के लोगों (more than 64 villages of Palghar) को सतर्क रहने की हिदायत दी है। अधिकारियों ने अपील की है कि लोग डैम, नदियों और नालों के किनारों पर न जाएं।

लगातार हो रही बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

Exit mobile version