Palghar : हाथ में रुद्राक्ष की माला व छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के नाम को लेकर पालघर में अवंतिका एक्सप्रेस में शुरू हुआ विवाद हिंसा में तब्दील हो गया, जिसके परिणामस्वरूप ठाणे निवासी महिला एडवोकेट पर एक मुस्लिम महिला और उसके साथी यात्री ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हेल्पलाइन पर कॉल करने के बाद जख्मी महिला को वलसाड में ट्रेन से उतारकर अस्पताल ले जाया गया और उपचार के बाद पालघर रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। रेलवे पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
ठाणे निवासी एडवोकेट शीतल भोसले (advocate Sheetal Bhosale) इंदौर मे पढ़ रहे अपने बेटे को लाने जा रही थी। पीड़िता तीन मई की रात अवंतिका एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में यात्रा कर रही थीं। पीड़ित महिला ने बताया कि इस जनरल डिब्बे में सवार अधिकांश सहयात्री मुस्लिम समुदाय के थे विवाद तब शुरू हुआ जब पीड़िता के बगल में बैठी एक मुस्लिम महिला यात्री ने शीतल भोसले के हाथ में रुद्राक्ष की माला और छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम देखा। जिसे देखकर मुस्लिम महिला ने कहा, “आपने रुद्राक्ष पहना हुआ है, क्या बकवास है?”पीड़ित अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि रात करीब 9.45 गाड़ी सफाले नजदीक पहुंचने के बाद आरोपी महिला ने भोसले पर हमला कर दिया।
महिला एडवोकेट पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए और कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर पालघर के रेलवे पुलिस स्टेशन का घेराव किया। पहले तों पुलिस ने मामले पर सुस्ती दिखाई पर तनाव बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रुबीना पठान और इम्तियाज ओड़िया पर हत्या का प्रयास,छेड़छाड़,चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।बजरंग दल के नेता चंदन सिंह ने कहा कि देश भर में कट्टरपंथी हिंदुओं को अपना निशाना बना रहे है। सरकार और प्रशासन कुंभकर्णी नींद तोड़कर उठे नहीं तो बजरंग दल खुद ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।विहिप ने नेता मुकेश दुबे ने कहा कि यह टारगेट कर हिंदू महिला पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्होंने आरोपियों को महीने भर में कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।