
पालघर – झाड़-फूंक के नाम पर महिला से ठगी

Mumbai. पालघर जिले के नालासोपारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित चंद्रेश कॉर्नर इमारत में रहने वाली एक महिला से एक ओझा ने झाड़-फूंक के नाम पर ढाई लाख रुपये की ज्वेलरी ठग ली। पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(ये भी पढ़े – पांच लाख के लिए विवाहिता की दहेज हत्या, पाचौड़ी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई )
जानकारी के अनुसार चंद्रेश कॉर्नर निवासी अनिता दिलीप चन्द्र बनिया (43) की पिछले कुछ महीनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। इस बीच उसे झाड़-फूंक करने वाला एक ओझा मिला। ओझा ने उसे कहा कि उस पर भूत की साया है। उसे भगाना होगा। बनिया ने उसे घर बुला लिया। ओझा ने 3 से 5 अगस्त तक तीन बार उसके घर आकर पूजा की। इस दौरान ओझा ने उसे कहा कि आपके पास जितनी भी ज्वेलरी है उसे पूजा में रखना होगा। महिला सारे जेवरात निकालकर उसे दे दी। उसने पूजा पाठ करके सारी ज्वेलरी लाल कागज में लपेटी और कहा कि कल इसकी फिर से पूजा होगी मैं अपने साथ लेकर जाता हूं। महिला ने उस पर विश्वास कर लिया। वह ज्वेलरी लेकर गया तो वापस नहीं आया। जिसके बाद महिला ने सोमवार को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।