
Palghar: पालघर में शादी का पंडाल गिरने से दुल्हन, तीन अन्य घायल

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को सामूहिक विवाह समारोह के लिए बनाए गए पंडाल के गिरने (marriage ceremony collapsed) से एक दुल्हन और तीन अन्य लोग घायल हो गए। डहाणू तालुका के आइना गांव (Aina village in Dahanu taluka) में आयोजित कार्यक्रम में मेहमानों सहित कई लोग मौजूद थे, जहां 125 जोड़े शादी के बंधन में बंधने वाले थे। डहाणू पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब समारोह चल रहा था, तेज हवा के कारण पंडाल ढह गया। लोग खुद को बचाने के लिए पंडाल से बाहर भागने लगे, जिससे कार्यक्रम स्थल पर हंगामा हुआ।
हादसे में एक दुल्हन और तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। सभी का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।