India Ground Report

Palamu: पलामू में जमीन विवाद को लेकर जेपीसी नक्सली संगठन के नाम से पोस्टर जारी

पलामू:(Palamu) पाटन थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर जेपीसी नक्सली संगठन के नाम पर पोस्टर चिपकाया गया है। पोस्टर में मुखिया को धमकी देते हुए लिखा गया है कि ”प्लॉट बाय प्लॉट” और वंशावली के हिसाब से जमीन बांटें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी।

सूचना पाकर रविवार सुबह पाटन थाना प्रभारी गुलशन कुमार मौके पर पहुंचे और पोस्टर को जब्त कर लिया। गुलशन कुमार का कहना है कि किसी ने आपसी जमीन विवाद को लेकर दहशत फैलाने के लिए नक्सली के नाम का पोस्टर जारी किया है। नक्सली संगठन द्वारा यह पोस्टर जारी नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द मामले का खुलासा होगा।

Exit mobile version