India Ground Report

Palamu : जेजेएमपी के एरिया कमांडर का शव जंगल से बरामद, आपसी रंजीत में हत्या की आशंका

पलामू : पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल थाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के भौराहा जंगल से जेजेएमपी के एरिया कमांडर छोटेलाल यादव का शव बरामद किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि दोपहर में भंवराहा जंगल में अज्ञात लाश होने की जानकारी मिली, सूचना पाकर दल बल के साथ भौराहा जंगल पहुंचे। जंगल से शव को अंत्यपरीक्षण के लिये गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि अंत्यपरीक्षण होने के पूर्व गढ़वा सदर अस्पताल में छोटेलाल यादव के परिजनों पहुंचकर शव की पहचान की।

थाना प्रभारी ने बताया कि एरिया कमांडर छोटेलाल यादव पर पलामू के चैनपुर सहित गढ़वा जिले के चिनिया, रमकंडा, भंडरिया, धुरकी आदि थानों में दर्जनों मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया छोटेलाल की हत्या का मामला आपसी रंजिश की जताई जा रही है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

Exit mobile version