India Ground Report

Noida : बस में बिना टिकट मिले सात यात्री, परिचालक बर्खास्त

Noida: Seven passengers without tickets in the bus, operator sacked

नोएडा : (Noida) फिरोजाबाद से नोएडा आ रही एक बस में सात यात्री बिना टिकट पाए गए। रोडवेज अधिकारियों ने इस मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए संविदा पर तैनात परिचालक को बर्खास्त कर दिया है, जबकि चालक को छुट्टी पर भेजा गया है।

नोएडा डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि सुदूर क्षेत्रों से आने वाली बसों में यह जांच की जा रही है कि चालक-परिचालक आपसी मिलीभगत से कहीं बिना टिकट के यात्री तो नहीं ढो रहे हैं।उन्होंने बताया कि इसके तहत फिरोजाबाद जनपद से नोएडा आ रही बस को टप्पल के पास रोका गया तो सात यात्री बिना टिकट पाए गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए बस के परिचालक को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि चालक को छुट्टी पर भेजा गया है।उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिल रही है कि रात के समय चलने वाली बसों के चालक और परिचालक विभाग के साथ धोखाधड़ी कर यात्रियों से पैसे ले लेते हैं लेकिन उन्हें टिकट नहीं देते हैं।

Exit mobile version