India Ground Report

Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने प्रबंधक और नक्शानवीस की सेवा समाप्त की

नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (जीएनए) ने संविदा पर तैनात एक प्रबंधक और एक नक्शानवीस की सेवा समाप्त कर दी है। ये लोग प्राधिकरण को सूचना दिए बिना लंबे समय से गैरहाजिर थे।

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली ने बताया कि प्रबंधक मनोज कुमार और नक्शानवीस अशोक कुमार को एक एजेंसी के माध्यम से प्राधिकरण के नियोजन विभाग में रखा गया था। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से दोनों काम पर नहीं आ रहे थे।

अमनदीप ने कहा कि प्राधिकरण ने लिखित और मौखिक रूप से कई बार चेतावनी दी, लेकिन इसके बावजूद दोनों कर्मचारी कार्यालय में नहीं आए। उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी संबंधित एजेंसी को देकर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।

Exit mobile version