India Ground Report

Noida: नोएडा में सोसाइटी के बाहर खड़ी कार में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Noida

नोएडा : (Noida) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (national capital Delhi) से सटे नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के बाहर खड़ी एक कार में रविवार रात को आग लग गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप चौबे ने बताया कि सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 120 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के बाहर खड़ी एक कार में रविवार रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे कार पूरी तरह से जल गई।

सीएफओ ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Exit mobile version