India Ground Report

NOIDA : खांसी का सीरप: केंद्र, उप्र औषधि विभाग के दल ने दवा कंपनी के नोएडा कार्यालय में निरीक्षण किया

NOIDA : Cough syrup: Center, UP drug department team inspected Noida office of pharmaceutical compan

नोएडा: (NOIDA) विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों और उत्तर प्रदेश के औषधि विभाग के एक दल ने बृहस्पतिवार को नोएडा स्थित उस दवा कंपनी के कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसकी खांसी की दवा कथित तौर पर पीने के बाद उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मैरियन बायोटेक कंपनी भारत में खांसी की दवा ‘डॉक -1 मैक्स’ नहीं बेचती और इसका निर्यात केवल उज्बेकिस्तान को किया गया है।

गौतम बुद्ध नगर के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नोएडा सेक्टर 67 स्थित मैरियन बायोटेक के कार्यालय में बृहस्पतिवार को सुबह निरीक्षण शुरू किया गया।केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत के मामले के मैरियन बायोटेक से कथित तौर पर संबंध होने की जांच शुरू कर दी है।उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इन 18 बच्चों ने खांसी की दवा पी थी।मैरियन बायोटेक के कानूनी मामलों के प्रतिनिधि हसन हैरिस ने कहा कि दोनों देशों की सरकारें इस मामले की जांच कर रही हैं।

Exit mobile version