India Ground Report

Noida : चरित्र पर संदेह होने के कारण भाई ने की बहन की हत्या, गिरफ्तार

नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे 13 मार्च को मिली युवती के शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

बताया जाता है कि दोनों भाई अपनी बहन के चरित्र पर शक करते थे, इसकी वजह से उन्होंने उसकी हत्या कर शव को हिंडन नदी में फेंक दिया था।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि 13 मार्च को थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हिंडन नदी में एक अज्ञात युवती का शव मिला था।

उन्होंने बताया कि युवती की पहचान नाजिमा के रूप में हुई। डीसीपी ने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना पुलिस ने आज इस घटना में शामिल मिराज और शाहरुख को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों भाई अपनी बहन के चरित्र पर शक करते थे। इस वजह से उन्होंने उसकी गला दबाकर हत्या की तथा शव को नदी में फेंक दिया था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 8 मार्च को युवती की हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक किशोरी के साथ बलात्कार कर उसे चार माह की गर्भवती करने के मामले के आरोपी विकास को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version