India Ground Report

Noida : परिवार पर छापा मारने पहुंचे ईडी के कर्मियों से बदसलूकी करने का आरोप

Noida: Accused of misbehaving with ED personnel who came to raid the family

नोएडा: (Noida) नोएडा के सेक्टर 44 में छापा मारने आए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक दल के साथ एक परिवार के सदस्यों ने कथित रूप से बदसलूकी की।अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि ईडी में तैनात उपनिदेशक मनीष नौडियाल ने थाना सेक्टर 39 में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने दल के साथ 17 नवंबर को सेक्टर 44 के सी- ब्लॉक में रहने वाले हरमन दीप सिंह कंधारी के घर छापा मारने गए थे।

उन्होंने बताया कि नौडियाल ने आरोप लगाया कि हरमन और उसके परिवार के सदस्यों ने ईडी के कर्मियों के साथ बदसलूकी की, सरकारी कार्य में बाधा डाली और महत्वपूर्ण सबूतों को नष्ट कर दिया।अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है और प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि कथित धनशोधन की जांच के तहत ईडी ने यह छापा मारा था।

Exit mobile version