India Ground Report

New York: अमेरिका में राजस्थान एसोसिएशन ने भारतीय समुदाय के सदस्यों को सम्मानित किया

New York

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
न्यूयॉर्क 🙁New York)
‘राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ (RANA) ने एक वार्षिक कार्यक्रम में समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले भारतीय समुदाय के प्रमुख सदस्यों को सम्मानित किया है।

इस कार्यक्रम में ‘जयपुर फुट’ और अन्य परमार्थ कार्यों के लिए 13 लाख डॉलर की धनराशि भी जुटाई गई। आरएएनए ने धरमचंद हीरावत(RANA honored Dharamchand Heerawat) को मरणोपरांत और संस्था के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय लोढ़ा तथा राजीव गर्ग को ‘‘समाज के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए’’ लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया।

आरएएनए ने भारतीय समुदाय के प्रमुख सदस्यों डॉ. राज बंसल, डॉ. साधना जोशी, डॉ. शुभा जैन और राकेश गोयनका को भी समुदाय के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।

Exit mobile version