
New York: पुलित्ज़र बोर्ड ने यूक्रेन के पत्रकारों को किया सम्मानित

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
न्यूयॉर्क: (New York) पुलित्ज़र बोर्ड ने यूक्रेन के पत्रकारों (Ukrainian journalists by Pulitzer board) को एक विशेष प्रशस्ति पत्र दिया है।
बोर्ड ने यूक्रेन में चल रहे संकट संबंधी खबरें देने वाले उन पत्रकारों के जज़्बे को सलाम किया, जो ‘‘रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के क्रूर आक्रमण और रूस में इस संबंध में गलत सूचनाओं का प्रचार किए जाने के बीच, इस साल की शुरुआत से साहस एवं धीरज के साथ पूरी कर्मठता से सच सामने लाने के लिए काम कर रहे हैं।’’
बोर्ड ने कहा कि उनकी पत्रकारिता यूक्रेन की वास्तविक स्थिति को बयां करती है और यह यूक्रेन तथा विश्वभर के पत्रकारों के लिए सम्मान की बात है।