साल 2021 अपने अंतिम दौर (Good Bye 2021) में है। हम सभी पुराने साल की यादों को समेटे हुए नये साल में प्रवेश (Welcome 2022) करने वाले हैं। ऐसे में कई लोग नये साल के मौके पर न्यू ईयर पार्टी (New Party 2022) में एंजॉय करना पसंद करते हैं। खासकर यंगस्टर्स न्यू ईयर पार्टी के लिए क्रेजी होते हैं। इन पार्टियों के माहौल में अक्सर लड़कियों की सेफ्टी खतरे में पड़ जाती है। आइए जानते हैं न्यू ईयर पार्टी में जाने-आने से लेकर पार्टी के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी है।
