
नई दिल्ली: (New Delhi) महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निकहत जरीन टोक्यो ओलंपिक की बॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 2019 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडलिस्ट मंजू रानी (48 किलो वर्ग) और 2017 यूथ चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट ज्योति गुलिया (52 किलो वर्ग) ने भी फाइनल में जगह बना ली है।
निकहत जरीन का सामना अब अनामिका से होगा
मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (50 किग्रा) तेलंगाना का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने शविंदर कौर के खिलाफ 5-0 से आसान जीत दर्ज की। निकहत जरीन का सामना अब अनामिका से होगा। मंजू रानी ने अपना फॉर्म जारी रखा और मध्य प्रदेश की अंजलि शर्मा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को एकतरफा बना दिया। मंजू ने बाउट को 5-0 से जीत लिया. फाइनल में सोमवार को तमिलनाडु की एस कलाइवानी से सामना होगा। ज्योति गुलिया को उत्तर प्रदेश की सोनिया के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी की रणनीति को भांपने में कुछ समय लिया। ज्योति ने इसके बाद आखिरी दो राउंड में वापसी की और 4-1 से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। फाइनल में ज्योति के सामने एसएससीबी की साक्षी की चुनौती होगी।