India Ground Report

New Delhi : पत्नी सुनीता ने पढ़ा केजरीवाल का संदेश, कहा- “जल्द वापस आऊंगा”

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के जेल में जाने के बाद आज उनकी पत्नी ने उन्हीं के अंदाज में एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें सुनीता ने पति केजरीवाल की वापसी की आशा व्यक्त की और कहा कि उनके किए सभी वादे पूरे होंगे जिसमें दिल्ली की महिलाओं को एक हजार रुपये देना भी शामिल है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाला मामले (liquor policy scam case) में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी रिमांड पर भेज दिया जिसके बाद आम आदमी पार्टी लगातार इस कार्रवाई को गलत बता रही है।उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया जिसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि ‘जिंदगी के हर पल देश को समर्पित, मैं जल्द ही बाहर आऊंगा, जल्द ही सारे किये वादे पूरे करूंगा, समाजसेवा का काम नहीं रुकना चाहिए।’

सुनीता केजरीवाल ने कुल 3 मिनट 13 सेकंड में पति अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया। सुनीता ने कहा कि वो अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी हैं और आज वो आपके बेटे, आपके भाई अरविंद केजरीवाल के जेल से आपके नाम दिए गये संदेश को पढ़ने के लिए सामने आई हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल के संदेश में कहा कि “मेरे प्यारे देशवासियों, मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया। मैं अंदर हूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है। पृथ्वी पर मेरा जन्म ही संघर्ष के लिए हुआ है। आज तक बहुत संघर्ष किया है, आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े-बड़े संघर्ष लिखे हैं। इसीलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती।”

“आपसे बहुत प्यार मिला है। पिछले जन्म में जरूर बहुत पुण्य किए होंगे कि भारत जैसे महान देश में मैं पैदा हुआ। हमें मिलकर फिर से भारत को महान बनाना है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली और नंबर वन देश बनाना है। भारत के अंदर और बाहर ऐसी शक्तियां हैं जो भारत को कमजोर कर रही है। सचेत रहकर इन शक्तियों को पहचानना है। इन शक्तियों को हराना है। भारत में ही ढेरों ऐसे लोग हैं, ढेरों ऐसी ताकतें हैं जो देशभक्त हैं, जो भारत को आगे बढ़ना चाहते हैं। इन ताकतों के साथ हमें जोड़ना है और इन्हें और मजबूत करना है।”

इसके बाद सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोहे की तरह मजबूत है। केजरीवाल देश को किया हर वादा जल्द पूरा करेंगे। लोगों की दुआएं अरविंद केजरीवाल के साथ है। उन्होंने आगे कहा कि ‘दिल्ली की मेरी मां, बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल तो अंदर चला गया पता नहीं अब हजार रुपया मिलेगा या नहीं? मेरी सभी माता और बहनों से अपील है कि अपने भाई, अपने बेटे पर भरोसा रखो।

उन्होंने कहा कि ऐसी सलाखें नहीं जो आपके भाई और आपके बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सके, मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा। क्या आज तक कभी ऐसा हुआ है कि केजरीवाल ने कोई वादा किया और पूरा नहीं किया? आपका भाई, आपका बेटा लोहे का बना है बहुत मजबूत है। बस एक विनती है एक बार मंदिर जरूर जाना और भगवान से मेरे लिए आशीर्वाद मांगना। करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ है। यही मेरी ताकत है। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से से मेरी अपील है कि मेरे अंदर जाने से समाज सेवा और लोक सेवा का काम रुकना नहीं चाहिए और हां इस वजह से भाजपा वालों से नफरत नहीं करनी है। वह सब हमारे भाई-बहन है, मैं जल्द लौट कर आऊंगा आपका अपना अरविंद केजरीवाल।’

संदेश पढ़ते समय सुनीता केजरीवाल काफी भावुक हो गई। अंत में उन्होंने इस संदेश के जरिये दिल्ली वालों से अपील की है कि वो मुख्यमंत्री पर भरोसा बनाये रखें।

Exit mobile version