India Ground Report

New Delhi : नए संसद भवन के गज द्वार पर उपराष्ट्रपति ने तिरंगा फहराया

नई दिल्ली: (New Delhi) उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार सुबह नए संसद भवन के गज द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। संसद के आगामी सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन के गज द्वार के शीर्ष पर ध्वाजारोहण किया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस अवसर मौजूद रहे।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। भारत युग परिवर्तन का गवाह बन रहा है। दुनिया भारत की शक्ति और योगदान को पूरी तरह से पहचान रही है। हम ऐसे समय में रह रहे हैं, जहां हम विकास, उपलब्धियां देख रहे हैं।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी. मुरलीधरन के साथ राज्यसभा और लोकसभा में राजनीतिक दलों के नेता व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पहले दिन पुरानी संसद में बैठक होगी और अगले दिन से गणेश चतुर्थी से नए संसद भवन में कार्यवाही होगी।

Exit mobile version