India Ground Report

New Delhi: यूजीसी नेट परीक्षा : जयपुर केन्द्र पर परीक्षा बाधित

New Delhi

नयी दिल्ली:(New Delhi) देश भर में शुक्रवार को हुई यूजीसी-नेट परीक्षा जयपुर के एक केन्द्र पर बाधित हो गई। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने बताया कि जयपुर के नितिन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित किए जाने और हंगामा करने से परीक्षा प्रभावित हुई।

इस संबंध में अभी तक स्कूल की ओर से कोई बयान नहीं आया है। एनटीए ने इस मामले की जांच के लिए साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया है और फिलहाल जांच रिपोर्ट आने तक स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाने पर पाबंदी लगा दी है। वहीं, सोशल मीडिया पर उपलब्ध एक वीडियो में छात्रों को हंगामे और बिना किसी पर्यवेक्षण के नेट की परीक्षा देते देखा जा सकता है।

वहीं, एनटीए के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यूजीसी नेट की परीक्षा जयपुर के नितिन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तय समय से कुछ देरी से 9:15 बजे शुरू हुई, 174 अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक लॉगइन किया। हालांकि, कुछ असामाजिक तत्वों ने करीब साढ़े नौ बजे परीक्षा को बाधित किया।

इन लोगों ने कुछ कमरों की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी और हंगामा किया। परीक्षा रोकनी पड़ी और पुलिस बुलानी पड़ी।’’ उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एनटीए ने दूसरी पाली की परीक्षा के लिए उक्त केन्द्र के अभ्यर्थियों को अन्य केन्द्रों पर भेजा।

Exit mobile version