India Ground Report

New Delhi : हरियाणा के नूंह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम (team of Special Cell of Delhi) ने हरियाणा के नूंह में लॉरेंस बिश्नोई और गोदारा गैंग के दो शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के पैरों में गोली लगी है। घायल हालत में दोनों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनकी पहचान विशाल उर्फ कालू और रवि मोटा के रूप में की गई है। यह कार्रवाई स्पेशल सेल ने हरियाणा पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में की है। दोनों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार दोनों क्रिकेट के बुकी सचिन माजरा के मर्डर के मामले में भी वांछित बताए जा रहे हैं। यह भी पता चला है कि अमेरिका से वर्चुअल नंबर के जरिए रोहित गोदारा ने बड़ी वारदात को अंजाम देने का काम इन्हें सौंपा था। इससे पहले रोहतक में विशाल उर्फ कालू ढाबे पर एक सनसनीखेज हत्याकांड को भी अंजाम दे चुके हैं, जिसमें मां के सामने उसकी बेटी की हत्या कर दी गई थी। उसमें विशाल उर्फ कालू और रवि मोटा भी शामिल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक विशाल उर्फ कालू को बड़े ऑपरेशन का जिम्मा रोहित गोदारा ने सौंप रखा था। इसके लिए वह फरार हो जाने के बाद भी विशाल के संपर्क में था। उसे रोहतक हत्याकांड के बाद अन्य कहीं टास्क दिए गए थे। पकड़े जाने के बाद दोनों बदमाशों से पुलिस टीम विस्तृत पूछताछ कर रही है।

इन दोनो के बारे में मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम हरियाणा के नूंह इलाके में पहुंची। हरियाणा पुलिस के एसटीएफ की मदद के साथ-साथ सदर थाना की पुलिस भी ऑपरेशन में शामिल रही।

Exit mobile version