
New Delhi: टोयोटा, सुजुकी उत्पादन के क्षेत्र में साझेदारी का विस्तार करेंगे

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली:(New Delhi) जापान की वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा और सुजुकी (Vehicle Manufacturers Toyota and Suzuki) ने शुक्रवार को कहा कि वे भारत में विकास और उत्पादन के क्षेत्रों में सहयोग और बढ़ाऐंगे।
दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस पहल के तहत दोनों कंपनियां सुजुकी द्वारा विकसित नई एसयूवी का उत्पादन इस वर्ष अगस्त माह से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) में शुरू करेंगी।
सुजुकी की भारतीय इकाई मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और टीकेएम भारत में इन नए मॉडलों को बाजार में क्रमश: सुजुकी और टोयोटा मॉडल की तरह उतारेंगी।
बयान में कहा गया, ‘‘इसके अलावा दोनों कंपनियां नए मॉडलों को भारत के बाहर के बाजारों में निर्यात करने की योजना बना रही है, जिनमें अफ्रीका के बाजार भी शामिल हैं।’’
टोयोटा के अध्यक्ष अकियो तोयोदा ने कहा, ‘‘हम सुजुकी के साथ नई एसयूवी की घोषणा करते हैं।’’
सुजुकी के अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि टीकेएम में नई एसयूसी विनिर्माण की परियोजना भारत की वृद्धि में योगदान देगी।