spot_img
HomekhelNew Delhi : टाइगर क्लब ने छठी नेशनल हॉकी प्रीमियर लीग 2024...

New Delhi : टाइगर क्लब ने छठी नेशनल हॉकी प्रीमियर लीग 2024 में जीता मास्टर्स वर्ग का खिताब

नई दिल्ली : (New Delhi) टाइगर क्लब ने सोमवार को छठी नेशनल हॉकी प्रीमियर लीग 2024 (National Hockey Premier League 2024) के मास्टर्स पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया है। टाइगर क्लब ने फाइनल में होशियारपुर क्लब को 2- 1 से हराकर मास्टर्स ग्रुप का खिताब अपने नाम किया।

दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनाई ने महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनाई ने महिला मास्टर्स महिला ग्रुप के फाइनल में श्री द्वारका बाल बालिका विद्यालय को 1-0 हराकर खिताब अपने नाम किया।

वहीं, अंडर 21 बॉयज ग्रुप का खिताब घुम्मनहेड़ा राइजर ने जीता। घुम्मनहेड़ा ने फाइनल में श्याम लाल कॉलेज को 3-2 से हरा कर खिताब अपने नाम किया।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर