India Ground Report

New Delhi : हवाई अड्डों की परिचालन लागत में 30-50 प्रतिशत की कमी लाने की जरूरत: बंसल

New Delhi: There is a need to reduce the operating cost of airports by 30-50 percent: Bansal

नई दिल्ली: (New Delhi) अडाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड के प्रमुख अरुण बंसल ने बुधवार को कहा कि आने वाले वर्षों में हवाई अड्डों की परिचालन लागत में 30-50 प्रतिशत की कमी लाने की जरूरत है। उन्होंने भारतीय विमानन कारोबार के तेजी से विस्तार की संभावना जताते हुए यह बात कही। वर्तमान में कंपनी सात हवाई अड्डों का परिचालन करती है और एक अन्य का निर्माण कर रही है। बंसल ने कहा कि वह और अधिक हवाई अड्डों का संचालन करके दुनिया में अग्रणी हवाई अड्डा परिचालक बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अडाणी एयरपोर्ट्स भौतिक और डिजिटल श्रेणी में निवेश कर रही है और क्षमता निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। बंसल ने कहा कि भारतीय विमानन क्षेत्र को पिछले 20-30 साल तक काफी हल्के में लिया गया। आने वाले वर्षों में हवाई अड्डों के परिचालन लागत में 30-50 प्रतिशत की कमी आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अडानी एयरपोर्ट्स देश के विमानन बाजार को लेकर काफी उत्साहित है और हवाई अड्डों की संख्या को बढ़ाना चाहती है। बंसल ने कहा कि पहले चरण के तहत नवी मुंबई एयरपोर्ट का परिचालन दिसंबर, 2024 तक शुरू कर दिया जाएगा।

Exit mobile version