नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने बड़ी संख्या में इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने के चलते लाखों यात्रियों को हुई परेशानी के मामले में दखल की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। आज एक वकील ने इस मामले को चीफ जस्टिस के समक्ष मेंशन करते हुए इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की।
चीफ जस्टिस सूर्यकांत (Chief Justice Surya Kant) ने कहा कि भारत सरकार ने पहले ही इस मामले का संज्ञान ले लिया है। समय पर कार्रवाई की गई है। सरकार को संभालने दीजिए। इस मामले में तत्काल सुनवाई की जरूरत नहीं है।
