
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत का निर्यात 750 अरब डॉलर पार कर जाने की उपलब्धि की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि यही वह भावना है जो आने वाले समय में देश को ‘आत्मनिर्भर’ बनाएगी।
प्रधानमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की उस घोषणा पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने 31 मार्च को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष में देश के वस्तु एवं सेवा निर्यात के 760 अरब डॉलर को पार करने का अनुमान लगाया है।
उन्होंने कहा, ‘मैं बड़े गर्व, खुशी और आपके प्रयासों को धन्यवाद करते हुए कह सकता हूं कि भारत ने आजादी के 75वें वर्ष में 750 अरब डॉलर का निर्यात पार कर लिया है।’’
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘इस उपलब्धि के लिए भारत के लोगों को बधाई। यही वह भावना है जो आने वाले समय में भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी।’’