India Ground Report

New Delhi : देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 7,131 , एक की मौत

नई दिल्ली : (New Delhi) देश में कोरोना के मामलों (cases of corona) में कुछ कमी आती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आज के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 7,131 हो गई है। पिछले 24 घंटों में केरल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अच्छी बात यह है कि इस साल अब तक 10976 से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

केरल और दिल्ली जैसे राज्यों में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी दिखाई दे रही है। हालांकि केरल में कोरोना के अभी भी सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए है। केरल में आज सक्रिय मामलों की संख्या 2055 रिपोर्ट की गई है। कोरोना डैशबोर्ड (Corona Dashboard) के अनुसार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने भी इस साल काफी अधिक संख्या में सक्रिय मामले दर्ज किए हैं।

Exit mobile version