
नयी दिल्ली:(New Delhi) दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाये रहने का भी अनुमान जताया है।
मौसम कार्यालय ने कहा कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 94 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे के आसपास 120 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।