India Ground Report

New Delhi : ‘फुलेरा का पंचायती राज’ सीरिज का अंतिम भाग ‘अल्हुआ विकास’ हुआ लोकप्रिय

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की तीन भागों वाली शृंखला ‘फुलेरा का पंचायती राज’ का अंतिम भाग ‘अल्हुआ विकास’ डिजिटल दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। यह फिल्म राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (24 अप्रैल) के अवसर पर जारी की गई थी और अब तक यूट्यूब पर 60 लाख से अधिक बार देखी जा चुकी है।

फिल्म ‘पंचायत’ धारावाहिक की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें इस ख्यातिप्राप्त सीरिज के ही अभिनय कलाकारों जैसे नीना गुप्ता, फैज़ल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार ने अपने किरदार निभाये हैं। पंचायती राज मंत्रालय के अनुसार यह फिल्म ग्रामीण स्थानीय निकायों द्वारा ‘ओएसआर’ (स्वयं के संसाधनों से राजस्व) जुटाने की आवश्यकता पर जोर देती है। यह दर्शकों को स्थानीय करों के समय पर भुगतान के महत्व के प्रति जागरूक करती है, जिससे गांवों में बेहतर सेवाएं और सतत विकास संभव हो सके।

फिल्म में दिया गया संदेश ‘जमा करके कर, बनाइये अपनी पंचायत को आत्मनिर्भर’ नागरिकों को प्रेरित करता है कि वे पंचायत को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में सहयोग करें। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वंय के संसाधनों से राजस्व जुटाने में अग्रणी पंचायतों को सम्मानित भी किया। मंत्रालय का उद्देश्य ‘ओएसआर’ को जन-जन तक पहुंचाना और पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना है।

Exit mobile version