India Ground Report

New Delhi : कुलगाम मुठभेड़ में आतंकी मारा गया, अन्य की तलाश जारी

नई दिल्ली : (New Delhi) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल क्षेत्र (Akhal area of Kulgam district of Jammu and Kashmir) में शुक्रवार शाम शुरू हुए ऑपरेशन में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है।जवानों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। इलाके में अभी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिनकी तलाश की जा रही है।

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स पोस्ट में बताया है कि भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) (CRPF) की संयुक्त टीम ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर दक्षिण कश्मीर के जंगल क्षेत्र में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। अभी ऑपरेशन जारी है।

Exit mobile version