India Ground Report

New Delhi : स्टॉक मार्केट में स्वास्तिका कैस्टल की फीकी एंट्री

नई दिल्ली : (New Delhi) एल्यूमीनियम कास्टिंग बनाने वाली कंपनी स्वास्तिक कैस्टल के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट (stock market) में मामूली बढ़त के साथ एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को निराश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 65 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म (BSE’s SME platform) पर 3.08 प्रतिशत प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग 67 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में कोई खास हलचल नहीं हो रही है। सुबह 10.15 बजे तक का कारोबार होने के बाद भी कंपनी के शेयर 67 रुपये के स्तर पर ही बने हुए थे।

स्वास्तिक कैस्टल (Swastika Castle) का 14.07 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 से 23 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 5.08 गुना सब्सक्राइब हो सका था। इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 7.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 21.64 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी नई मशीनरी खरीदने, नया शेड और बिल्डिंग बनाने, अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 58 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 65 लाख रुपये और 2024-25 में उछल कर 2.63 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी के राजस्व में उतार चढ़ाव होता रहा। 2022-23 में कंपनी को 24.41 करोड़ रुपये का राजस्व मिला, जो 2023-24 में घटकर 23.35 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि 2024-25 में इसके राजस्व में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई, जिसके कारण ये उछल कर 30.31 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

Exit mobile version