India Ground Report

New Delhi : स्वामी दयानंद सरस्वती टी-20 टूर्नामेंट: हिंदू कॉलेज ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

नई दिल्ली : (New Delhi) हिंदू कॉलेज ने स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 (Swami Dayanand Saraswati Day-Night T-20) इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की।पहले मैच में हिंदू कॉलेज ने राम लाल आनंद कॉलेज को 6 विकेट से पराजित किया। दूसरे लीग मैच में उसने श्याम लाल कॉलेज को 7 विकेट से हराया।राम लाल आनंद कॉलेज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाए। सर्वोत्तम शर्मा ने 47 और देवांश शाही ने नॉट आउट 44 रन बनाए। आर्यन चौधरी और राजिंदर ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में हिंदू कॉलेज ने 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। आदि ने 39 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाये। देवांश शाही ने 2 विकेट झटके।

दूसरे मैच में श्याम लाल कॉलेज की टीम 17.3 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई। विनय नेगी ने 37, बिलाल अहमद ने 21 रन बनाए। आदि और राजिंदर ने 3-3 और सक्षम ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में हिंदू कॉलेज ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 127 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। आदि ने 15 गेंदों में 22 और प्रणय बोरह ने 39 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए।

हिंदू कॉलेज के आदि को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Exit mobile version