India Ground Report

New Delhi : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 39 अंक उछला

नई दिल्ली : (New Delhi) महाशिवरात्रि की छुट्टी के बाद हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बजार हरे निशान पर पर खुला है। शुरुआती कारोबार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍स्‍चेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 38.89 अंक यानी 0.052 फीसदी अंक चढ़कर 74,641.01 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.30 अंक यानी 0.015 फीसदी की गिरावट के साथ 22,544.25 के स्‍तर पर कारोबार कर राह है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में गिरावट और 10 शेयर में तेजी देखने को मिल रहा है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयरों में गिरावट है, जबकि 17 शेयरों में तेजी है। इसके अलावा एशियाई अन्‍य बाजारों में जापान के निक्केई में 0.15 फीसदी की तेजी है, जबकि कोरिया के कोस्पी में 0.83 फीसदी, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.56 फीसदी और चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.46 फीसदी की गिरावट है।

उल्‍लेखनीय है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर शेयर बाजार बंद था। इससे पहले हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 147 अंकों की तेजी के साथ 74,602 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 5 अंक फिसलकर 22,547 के स्तर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version