India Ground Report

New Delhi : शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्‍स 203 अंक टूटा

नई दिल्ली : (New Delhi) अमेरिका के शुल्‍क लगाने पर अनिश्चितता के बीच हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 203.22 अंक यानी 0.27 फीसदी टूटकर 75,735.96 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 19.75 अंक यानी 0.086 फीसदी फिसलकर 22,913.15 के स्‍तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में कमजोर एशियाई बाजारों और विदेशी कोषों की निकासी से भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर में गिरावट रही, जबकि 15 शेयरों में तेजी दर्ज हुई है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयरों में गिरावट रही और 28 शेयरों में तेजी रही है।

सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में शामिल एचडीएफसी बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस में गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, एनटीपीसी, अडाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक लाभ में रहे।

इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरकर बंद हुआ। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त में थे।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को बीएसई का सेंसेक्‍स 28 अंकों की गिरावट के साथ 75,939 पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 12 अंक टूटकर 22,932 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version