India Ground Report

New Delhi : सर्राफा बाजार में फिसली चांदी

नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में चांदी के भाव में आज सांकेतिक कमजोरी नजर आ रही है। आज इस चमकीली धातु की कीमत में सिर्फ 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है। आज की इस गिरावट के कारण देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में चांदी 1,52,200 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 1,64,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।

दिल्ली में आज चांदी की कीमत फिसल कर 1,52,400 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता (Mumbai, Ahmedabad, and Kolkata) में भी चांदी 1,52,200 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 1,52,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। वहीं बेंगलुरु में चांदी 1,52,700 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 1,52,300 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत अभी भी चेन्नई और हैदराबाद में है, जहां ये चमकीली धातु आज 1,64,900 रुपये के स्तर पर आ गई है।

बुलियन मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन (Bullion market expert Mayank Mohan) का कहना है कि इन दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम थोड़ा घटे हैं, जिसका असर घरेलू बाजार में भी दिख रहा है। इसके अलावा घरेलू बाजार (domestic market) में त्योहारों के बाद चांदी की मांग कुछ कम हुई है, जिसके बाद दाम भी कम हुए। अगर चांदी के ऑल टाइम हाई से तुलना करे तो चांदी की कीमत में लगभग 45 हजार रुपये की कमी आ चुकी है। मयंक मोहन का कहना है कि चांदी की कीमत में आने वाले दिनों में दोबारा तेजी का रुख बन सकता है। देश में अब शादी का सीजन शुरू हो गया है, जिससे आने वाले समय में चांदी की खरीद में तेजी आने की उम्मीद बन गई है।

Exit mobile version