India Ground Report

New Delhi: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीयमंत्री शाह उत्तर प्रदेश में

नई दिल्ली:(New Delhi) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा ने वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है। शाह इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर रात-दिन एक कर रहे हैं।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, स्टार प्रचारक शाह सुबह 11ः30 महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर आज के प्रचार का आगाज करेंगे। शाह दोपहर 1ः15 बजे देवरिया, दोपहर ढाई बजे बलिया के हैबतपुर और शाम साढ़े चार बजे राबर्ट्सगंज के सोनभद्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह शाम छह बजे गाजीपुर पहुंचेंगे। वहां उनका रोड़ शो होगा।

Exit mobile version