India Ground Report

New Delhi : सेबी ने म्यूनिसिपल बॉन्ड पर जारी किया सूचनात्मक ब्योरा

नयी दिल्ली: (New Delhi) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने स्थानीय निकायों की तरफ से जारी होने वाले म्यूनिसिपल बॉन्ड के बारे में एक सूचनात्मक डेटाबेस (ब्योरा) जारी किया है।भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने रविवार को एक बयान में कहा कि बॉन्ड बाजार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 20-21 जनवरी को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में म्यूनिसिपल बॉन्ड पर यह डेटाबेस जारी किया गया।

इस डेटाबेस में म्यूनिसिपल बॉन्ड के बारे में तमाम जानकारियां एवं आंकड़े उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें सेबी की तरफ से म्यूनिसिपल बॉन्ड के बारे में समय-समय पर जारी निर्देशों एवं परिपत्रों का भी विवरण दिया गया है।इस मौके पर सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने ढांचागत विकास और राष्ट्र-निर्माण में म्यूनिसिपल बॉन्ड की भूमिका पर प्रकाश डाला।इस कार्यक्रम में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, नगर निगमों, शेयर बाजारों, क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों और मर्चेंट बैंकरों जैसे विभिन्न हितधारकों ने शिरकत की।

Exit mobile version