India Ground Report

New Delhi : एसबीआई और बीओआई ने भी एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कटौती का ऐलान किया

नई दिल्ली : (New Delhi) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) द्वारा रेपो रेट में कटौती का असर अब नजर आने लगा है। इसकी वजह से जहां कुछ बैंकों ने कर्ज की दरों में कटौती करने का ऐलान किया है, तो कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज की दरों में भी कटौती कर दी है। अब एफडी पर ब्याज दरों में कटौती करने वाले बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी शामिल हो गया है। एफडीएफसी बैंक ने सेविंग अकाउंट पर भी ब्याज दर को 3 प्रतिशत से घटा कर 2.75 प्रतिशत कर दिया है।

बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट की कई स्कीमों पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कटौती कर दी है। इसके तहत 91 से 179 दिन वाली एफडी पर अब 4.50 प्रतिशत की जगह 4.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इसी तरह 180 दिन से 1 साल से कम वाली एफडी पर मिलने वाली 6 प्रतिशत ब्याज दर को घटा कर 5.75 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं 1 साल की एफडी पर अब 7 प्रतिशत की जगह 6.80 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की अवधि वाले एफडी पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा, जबकि पहले ये ब्याज दर 6.80 प्रतिशत के स्तर पर थी।

इसी तरह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कमी होने के बाद अपने ग्राहकों को डबल झटका दिया है। बैंक ने अपनी रेगुलर एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दर को तो घटाने का ऐलान किया ही है। बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम अमृत वृष्टि पर मिलने वाले ब्याज की दर में भी 0.20 प्रतिशत की कटौती कर दी है। अमृत वृष्टि एसबीआई की 444 दिन चलने वाली स्पेशल एफडी स्कीम है। इसमें अभी तक जमाकर्ताओं को 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाता था जबकि सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत की दर से और 80 साल से अधिक आयु वाले जमाकर्ताओं को 7.85 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाता था। अब बैंक ने जो नया ऐलान किया है, उसके मुताबिक 15 अप्रैल से इस एफडी स्कीम के तहत सामान्य जमाकर्ताओं को 7.05 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.55 प्रतिशत और 80 साल से अधिक आयु वाले सुपर सीनियर सिटीजन को 7.65 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी द्वारा दूसरी बार रेपो रेट घटाने के बाद से एफडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक और यस बैंक पहले ही फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान कर चुके हैं। अब एफडी पर ब्याज दरों में कटौती करने वाले बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी शामिल हो गया है। एफडीएफसी बैंक ने अब सेविंग अकाउंट पर भी ब्याज दर को 3 प्रतिशत से घटा कर 2.75 प्रतिशत कर दिया है।

Exit mobile version