India Ground Report

New Delhi: राजा भैया के तलाक मामले पर तीन अगस्त को सुनवाई करेगा साकेत कोर्ट

नई दिल्ली: (New Delhi) दिल्ली के साकेत कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के कुंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के तलाक मामले पर सुनवाई टाल दी है। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की ओर से आज जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की गई। कोर्ट ने 03 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 03 अगस्त को होगी।

राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक की अर्जी दायर की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 10 अप्रैल को भानवी सिंह को नोटिस जारी किया था। मार्च महीने में भानवी ने दिल्ली के जोरबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाया था। राजा भैया अपने भाई के पक्ष में आ गए, जिसके बाद उन्होंने साकेत फैमिली कोर्ट में तलाक लेने की अर्जी दाखिल की।

Exit mobile version