India Ground Report

New Delhi : नौ दिन की तेजी के बाद डॉलर के मुकाबले फिसला रुपया, भारतीय मुद्रा में 11 पैसे की कमजोरी

नई दिल्ली : (New Delhi) मुद्रा बाजार में लगातार नौ दिन तक तेजी दिखाने के बाद भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 11 पैसे फिसल गई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज दिनभर के कारोबार के बाद 11 पैसे की गिरावट के साथ 85.76 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय मुद्रा 85.65 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की तेजी के साथ 85.59 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान डॉलर की आवक बढ़ने पर रुपया मजबूत होकर 85.57 के स्तर तक पहुंचा, लेकिन बाद में शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण बढ़ी डॉलर की मांग के कारण रुपया गिरकर 85.84 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में इसने रिकवरी करके 85.76 रुपये प्रति डॉलर तक के स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की।

डॉलर की तुलना में रुपये में आज कमजोरी जरूर आई, लेकिन इसने ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले मजबूती दिखाई। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 110.90 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 17 पैसे की मजबूती के साथ 92.64 के स्तर पर पहुंचने में सफल रहा।

Exit mobile version